
उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश
आज दिनांक 27.11.2020 को पुलिस अधीक्षक जालौन व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी जालौन के कुशल निर्देशन में अपराधियो / सक्रिय अपराधियों व टापटेन अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अभियुक्त कल्लू उर्फ शिवपाल पुत्र मनोहर सिंह नि0 ग्राम कुरौली थाना कुठौन्द जनपद जालौन को कुरौली तिराहा से करीब 200 मीटर की दूरी पर वावली रोड पर वहद ग्राम कुरौली व फासला करीब 08 कि0मी0 दिशा पश्चिम से मय एक अदद तमंचा 315 वोर मय 02 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर नाजायज के साथ थाना कुठौन्द पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त कल्लू उर्फ शिवपाल उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है । दिनांक घटना- 27.11.2020 समय- 09.10 बजे दिनांक सूचना -27.11.2020 समय- 10.54 बजे बजे घटनास्थल- ग्राम कुरौली थाना कुठौन्द जनपद जालौन को कुरौली तिराहा से करीब 200 मीटर की दूरी पर वावली रोड पर वहद ग्राम कुरौली वादी- उ0नि0 सर्वेश कुमार प्रभारी चौकी कंझारी थाना कुठौन्द जनपद जालौन जामा तलाशी-/ बरामदगी- एक तमंचा 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज । नाम पता अभियुक्त कल्लू उर्फ शिवपाल पुत्र मनोहर सिंह नि0 ग्राम कुरौली थाना कुठौन्द जनपद जालौन गिरफ्तार करने वाली टीम के नाम 1 – SI सर्वेश कुमार प्रभारी चौकी कंझारी थाना कुठौन्द जनपद जालौन । 1- कानि0 370 धर्मेन्द्र कुमार थाना कुठौन्द जनपद जालौन । 2- कानि0 94 शशिकान्त थाना कुठौन्द जनपद जालौन।