


उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश
आज दिनांक 27 नवम्बर 2020 जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अल्पना बरतारिया द्वारा पिछले माह बैठक की कार्यवृत्त के बारे में अवगत कराया।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा माह अक्टूबर 2020 के प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होने कार्यक्रमवार वित्तीय प्रगति की समीक्षा, कोविड-19 व्यय स्थिति, इकाईबार जे0एस0वाई0 प्रगति, आर0सी0एच0 पोर्टल स्थिति, प्रेग्नेन्ट वूमेन्ट, इन्फेन्ट, पंजीकृत महिलाओं की संख्या/ए0एन0सी0 रजिस्ट्रेशन, पंजीकृत महिलाओं की प्रथम तिमाही स्थिति, घरेलू प्रसव सम्बन्धी सूचना, संस्थागत प्रसव सम्बन्धी सूचना, सी सेक्सन सम्बन्धी सूचना, एच0बी0एन0सी0विजिट सम्बन्धी सूचना, जन्म सम्बन्धी सूचना, 2.5 किलोग्राम से कम संबंधी सूचना, मृत जन्म स्थिति, विटामिन की सूचना, शिशु प्रतिरक्षण कार्यक्रम, पूर्ण प्रतिरक्षण कार्यक्रम, चार या चार से अधिक एच0बी0 टेस्ट गर्भवती महिलाओं की संख्या, घरेलू प्रसव प्रथम पोस्ट पार्टम चेकअप सम्बन्धी सूचना, पुरूष नसबंदी, परिवार कल्याण कार्यक्रम समीक्षा, गर्भवती महिलाओं की एच0आई0वी0 जाॅच की स्थिति, मातृ मृत्यु समीक्षा, शिशु मातृ समीक्षा, कुष्ठ कार्यक्रम की समीक्षा, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम प्रगति, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, आशा प्रोत्साहन राशि की दशा, रोगी कल्याण समिति बैठक व व्यय विवरण की स्थिति, उपकेन्द्र अन्टाईड, होम बेस्ड न्यूबार्न केयर कार्यक्रम, वी0एच0एस0एन0सी0 गठन की सूचना, आयुष्मान भारत प्रगति रिर्पोट आदि के बारे मे जिलाधिकारी महोदय द्वारा बिन्दुवार समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त समस्त सी0एस0सी0एवंपी0एस0सी0के चिकित्सा अधिकारियों से उनके चिकित्सालयों में कार्याे की प्रगति की जानकारी की। उन्होने जिन सी0एस0सी0 एवं पी0एस0सी0 के कार्यो की प्रगति धीमी पायी गयी उनके चिकित्सा अधिकारियों को कार्यो में तेजी लाये जाने के कड़े निर्देश दिये। उन्होने इस अवसर पर राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस के कार्यक्रमों की भी समीक्षा की जिस पर जिला मलेरिया अधिकारी जी0एस0स्वर्णकार द्वारा विस्तार से बताया गया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अल्पना बरतारिया, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सत्यप्रकाश, समस्त सी0एस0सी0 एवं पी0एस0सी0 के चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।