सभी ब्लॉकों में हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी

सभी ब्लॉकों में हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी

सरकार देश के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में 4जी मोबाइल टावरों की स्थापना के माध्यम से इंटरनेट आधारित दूरसंचार कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए डिजिटल भारत निधि के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं को लागू कर रही है। इसमें 4जी संतृप्ति परियोजना भी शामिल है, इसका उद्देश्य देश के प्रत्येक गांव में कवरेज प्रदान करना है। इसके अलावा, भारतनेट परियोजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है ताकि मांग के आधार पर सभी ग्राम पंचायतों (जीपी) और गांवों को वाई-फाई हॉटस्पॉट, फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) कनेक्शन आदि जैसी ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जा सके। फरवरी 2025 तक देश में भारतनेट परियोजना के अंतर्गत 2,14,323 जीपी को सेवा के लिए तैयार किया गया है।

दिसंबर 2024 तक देश के 6,44,131 गांवों (भारत के रजिस्ट्रार जनरल के अनुसार गांवों का डेटा) में से लगभग 6,25,853 गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी है, जिनमें 6,18,968 गांवों में 4जी मोबाइल कवरेज है।

यह जानकारी आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में संचार और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासनी चंद्रशेखर ने दी।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS