जगम्मनपुर में सजने लगे हैं जुआ के फड़

जगम्मनपुर में सजने लगे हैं जुआ के फड़ 

नामचीन जुआरी प्रतिदिन क्यों जाता है चौकी में ?

जगम्मनपुर, जालौन । रामपुरा थाना क्षेत्र की एक चौकी अंतर्गत आसपास एवं दूर दराज से आए जुआरियों के साथ जुआ के फड़ सजने लगे हैं।

 रामपुरा थाना अंतर्गत पुलिस चौकी जगम्मनपुर की सीमा में गत 20-25 दिनों से 52 परी के नाच की महफिल सजने लगी है । आसपास एवं दूर दराज गांवों से ठीक-ठाक संख्या में जुआरी जगम्मनपुर आकर किला के सामने नजर बाग में एकत्रित होते हैं तदोपरांत अपने-अपने वाहन राजमाता इंटर कॉलेज के खेल मैदान में एक स्थानीय व्यक्ति को निर्धारित शुल्क देकर उसकी देख-देख में छोड़कर पैदल ही पचंनद के बीहड़ में प्रवेश कर किसी सुनसान इलाके में जुआ का फड़ सजाते हैं जहां शाम तक बावन परी का नाच होता है। संभव है की जगम्मनपुर पुलिस चौकी को जंगल में होने वाले जुआ के इस खेल की जानकारी ना हो लेकिन जिस जुआरी के संरक्षण में यह जुआ खेला जाता है वह प्रति शाम या सुवह जगम्मनपुर पुलिस चौकी में जाकर वहां लगे पर्दे के पीछे चार-पांच मिनट तक रहता है । इस चार-पांच मिनट में की अवधि में वह किसी से मिलता है या नहीं मिलता इसकी पुख्ता जानकारी तो नहीं है लेकिन कई महीनो से बंद चल रहे जुआ का खेल जगम्मनपुर क्षेत्र में पुनः प्रारंभ होने एवं प्रति दिन एक जुआरी का पुलिस चौकी में जाना और परदे के पीछे खड़ा रहना , पर्दे में नीचे चार पैरों का दिखाई देना जगम्मनपुर चौकी पुलिस को शक घेरे में खड़ा करता है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS