आयुष्‍मान आरोग्‍य मंदिर के बारे में नवीनतम जानकारी

आयुष्‍मान आरोग्‍य मंदिर के बारे में नवीनतम जानकारी

फरवरी 2025 तक देश भर में 1,76,573 एएएम चालू

एएएम में उच्च रक्तचाप के लिए 107.10 करोड़ और मधुमेह के लिए 94.56 करोड़ जांच की गई

एएएम में योग सहित कुल 5.06 करोड़ वेलनेस सत्र आयोजित

आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) पोर्टल पर राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी 2025 तक देश भर में कुल 1,76,573 एएएम चालू हो चुके हैं। पोर्टल के अनुसार, एएएम में उच्च रक्तचाप के लिए 107.10 करोड़ जांच और मधुमेह के लिए 94.56 करोड़ जांच की गई हैं।

एएएम में योग, साइकिलिंग और ध्यान जैसी वेलनेस संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। 28.02.2025 तक, एएएम में योग सहित कुल 5.06 करोड़ वेलनेस सत्र आयोजित किए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री प्रतापराव जाधव ने आज राज्य सभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS