नाबालिग को भगाकर ले जाने वाला युवक गिरफ्तार, किशोरी बरामद

नाबालिग को भगाकर ले जाने वाला युवक गिरफ्तार, किशोरी बरामद

रामपुरा, जालौन : नाबालिग किशोरी को बरगला कर भगा ले जाने वाले युवक को रामपुरा थाना पुलिस ने उसे समय गिरफ्तार कर लिया जब वह कहीं दूर जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहा था ।

प्राप्त विवरण के अनुसार रामपुरा थाना अंतर्गत कस्बा रामपुरा निवासी एक नाबालिग किशोरी को विकास पुत्र भीकम यादव निवासी जगम्मनपुर थाना रामपुरा ने अपने प्रेम जाल में फंसा कर साथ भाग चलने को प्रेरित किया, अपने अच्छे बुरे की समझ ना रख पाने वाली किशोरी अपने प्रेमी के बहकावे में आ गई परिणाम स्वरूप ढ़ाई माह पूर्व  7 जनवरी 2025 को विकास यादव उसे अपने साथ लेकर लापता हो गया जिसका मुकदमा अपराध संख्या 12/ 25 थाना रामपुरा बीएनएस की धारा 137 (2), 64 (1), 87 एवं SL /6 पास्को एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया था। घटना के दिनांक से ही पुलिस विकास यादव की तलाश में लगातार फील्डिंग लगा रही थी। दिनांक 27 मार्च को सुबह 8:30 बजे रामपुरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार कटियार व वरिष्ठ उप निरीक्षक उदयपाल सिंह को पता चला की विकास यादव किसी एक लड़की के साथ जगम्मनपुर में भीखेपुर चौराहे पर किसी वाहन की तलाश में खड़ा है। वरिष्ठ उप निरीक्षक उदयपाल सिंह, उप निरीक्षक अनूप कुमार ,कांस्टेबल विपिन कुमार ने बिना देर किए जगम्मनपुर पहुंचकर विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया ,उसके कब्जे से नाबालिक किशोरी भी बरामद कर ली गई । चिकित्सकीय परीक्षण के बाद पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया वहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS