दर्जनों अपराधों में वांछित 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश तमंचा सहित गिरफ्तार

दर्जनों अपराधों में वांछित 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश तमंचा सहित गिरफ्तार 

रामपुरा, जालौन : रामपुरा थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान 25-25 हजार रुपया के इनामी अंतर्जनपदी दो शातिर बदमाशों को बगैर कागजातों की मोटरसाइकिल व तमंचा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है 

प्राप्त विवरण के अनुसार रामपुरा थाना पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की शातिर किस्म के दो अपराधी रामपुरा के नदिया पार क्षेत्र में घूम रहे हैं । सूचना पाकर थानाध्यक्ष रामपुरा संजीव कुमार कटियार ,वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह यादव ,उप निरीक्षक अनूप कुमार ,उप निरीक्षक रामकिशोर सिंह, कांस्टेबल अवधेश कुमार ,कांस्टेबल आदित्य कुमार ने तत्काल नदिया पार के हनुमंतपुरा चौराहे तिराहे में मुख्य रोड पर काली माता मंदिर के पास बदमाशों की तलाश में चेकिंग लगा दी इसी दौरान मोटरसाइकिल हीरो होंडा UP 80 GF  4017 पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने का प्रयास करने लगे पुलिस टीम ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया ।जामा तलाशी उनके कब्जे से दो अदद तमंचा 315 वोर एवं चार जिंदा कारतूस बरामद हुए , नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम शिशुपाल और चंगे पुत्र स्वर्गीय बन्नो उसे बनवारी लाल उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम हिरोड़ा थाना सैया जिला आगरा एवं देवी सिंह उर्फ देव पुत्र स्वर्गीय वीरसिंह लोधी उम्र करीब 30 वर्ष निवासी लोधीपुरा थाना रौन भिंड मध्य प्रदेश बताया। मोटरसाइकिल के कागजात मांगने पर यह दोनों गाड़ी के कागजात भी नहीं दिखा सके । उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी करने पर पता चला कि यह दो दर्जन से अधिक मुकदमों में वांछित अपराधी हैं इन दोनों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है । रामपुरा थाना में भी उनके विरुद्ध विद्युत तार चोरी करने का मुकदमा अपराध संख्या 21/ 2004 धारा 379 ,441 आईपीसी एवं आयुध अधिनियम के तहत दो अभियोग पंजीकृत है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार का सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया है जहां से उन दोनों को जेल भेजा गया।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS