वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के तहत दी गई नसीहत
बगैर हेलमेट सीटबेल्ट चालको को माला पहनाकर किया लज्जित
उरई, जालौन : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बगैर हेलमेट व सीटबेल्ट लगाए वाहन चालकों को माला पहनकर लज्जित करते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करने की नसीहत दी गई।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत शहीद भगत सिंह चैराहे पर सीट-बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग करने हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में राजेश कुमार वर्मा, नगर मजिस्टेªट, अर्चना सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर/ट्राफिक, राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, बीर बहादुर सिंह, यातायात प्रभारी, रवि वर्मा, अध्यक्ष ई-रिक्शा एसोसिएशन, इं0 अजय इटोदिया, गुडसेमेरिटन पुरस्कार से पुरस्कृत समाज सेवी ममता स्वर्णकार, लक्ष्मण दास बबानी, महाबीर तरसौरिया, शान्ती स्वरुप महेश्वरी, युद्धवीर कंथारिया, डा0 नरेश वर्मा, सी0पी0 गुप्ता, इरफान अली एक्टिव वेलफेयर सचिव, मन्नू आदि उपस्थित रहे।
इस मौके पर समस्त दो पहिया व चार पहिया वाहन चालको व राहगीरों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की गयी व जो भी वाहन चालक बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन संचालन करते मिले उनको फूल देकर व माला पहनाकर सरकार, परिवहन विभाग व समाजसेवियों की ओर से आग्रह किया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग करें, वाहन चलाते समय स्टंटबाजी न करें, नशे की हालत व तेज रफ्तार ,एवं रांग साइड में वाहन न चलायें, गलत ढंग से ओवरटेक न करें। इसके साथ ही समस्त वाहन चालकों को रात्रि में हेड लाइट के हाई बीम/लो बीम के प्रयोग के बारे में जानकारी मुहैया करायी गयी।