कमीशनखोरी के विरुद्ध प्रधान हुए लामबंद
जांच के नाम पर की जाती है अवैध वसूली
Report : विजय द्विवेदी
रामपुरा, जालौन : ग्राम पंचायतों में कराए गए कामों में जांच के नाम पर मीन-मेख निकाल कानूनी कार्रवाई का भय दिखाकर अवैध वसूली करने व गौशालाओं में निरंतर होने वाले व्यय के भुगतान में लापरवाही के विरोध ग्राम प्रधानों ने लामबंद होकर संघर्ष करने की रूपरेखा तैयार कर ली है।
विकासखंड रामपुरा परिसर में 44 ग्राम पंचायत के सापेक्ष 29 ग्राम प्रधानों ने एकत्रित होकर ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों में जांच कर कार्यवाही का भय दिखाकर अधिकारियों द्वारा अवैध वसूली करने का मुखर विरोध किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रधान संघ अध्यक्ष मनजीत सिंह ग्राम प्रधान मजीठ ने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए मनरेगा के पक्के कामों का दो-दो वर्ष से भुगतान नहीं हुआ है मनरेगा के कार्य हेतु फाइल फीड करने से पहले 6% कमीशन जमा करना पड़ता है, एस्टीमेट स्वीकृति के लिए धन वसूला जाता है , दो-दो वर्ष पुराने हुए कामों की जांच करवाकर उनमें कमी निकाल कर कार्रवाई करने का भय दिखाकर धन वसूला जाता है जो अब असहनीय हो चुका है। गौशालाओं के प्रबंधन में आ रही परेशानियों के बारे में जिक्र करते हुए प्रधान संघ अध्यक्ष मनजीत ने कहा कि गायों को खिलाए जाने वाले भूसा दाना का भुगतान चार माह से नहीं हुआ है और बिलंब से भुगतान किए जाने की यह परंपरा लगातार चली आ रही है जिससे गायों को संरक्षित करने व उनके भोजन पानी की व्यवस्था में भारी परेशानी हो रही है। इस अवसर ग्राम प्रधानों ने सामूहिक रूप से जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी रामपुरा को सौंपा। इस अवसर पर अरविंद प्रधान हनुमंतपुरा, प्रीति देवी प्रधान जाजेपुरा, प्रज्ञादीप प्रधान जगम्मनपुर ,प्रहलाद सिंह प्रधान बाबूपुरा, चंद्रावती प्रधान मिर्जापुर जागीर, सुरेंद्र कुमार प्रधान छौना ,सौरभ सिंह प्रधान जायघा, प्रभादेवी प्रधान मई, भानु प्रताप प्रधान उदोतपुरा, तेजसिंह प्रधान सुल्तानपुरा, सत्येंद्र सिंह प्रधान हिम्मतपुर, भीमसेन प्रधान कंझारी ,गुड्डी देवी प्रधान धूता, ओमप्रकाश प्रधान रामपुरा देहात ,मुन्नी देवी प्रधान बहादुरपुर, इंद्रजीत प्रधान मानपुरा, देवेंद्र कुमार प्रधान पचोखरा, सुनील कुमार प्रधान हमीरपुरा, प्रदीप गौरव प्रधान टीहर, अवनीश कुमार प्रधान धर्मपुरा जागीर, सर्वेश देवी प्रधान सिद्धपुरा, माया देवी प्रधान नरौल, गीता देवी प्रधान हुसेपुरा, रोशनी प्रधान कस्बा, विजयराम प्रधान राठौरनपुरा, मनजीत प्रधान मजीठ, सत्यनारायण प्रधान पृथ्वीपुरा, भोदल सिंह प्रधान बिलौड आदि एकत्र थे।
उक्त संदर्भ में खंड विकास अधिकारी रामपुरा प्रशांत यादव ने कहा कि प्रधान के संगठन के द्वारा एक ज्ञापन दिया गया है जिसमें उन्होंने अपनी कर्तव्य पालन में आने वाली परेशानियां का जिक्र किया है। ग्राम प्रधानों को डरने की जरूरत नहीं है शिकायत के नाम पर जांच करने वालों से शिकायत का विवरण अवश्य मागें। गौशालाओं के लंबित भुगतान हेतु जिलाधिकारी को प्रधानों की समस्या से अवगत करवा कर संबंधित विभाग से शीघ्र भुगतान हेतु अनुरोध किया जाएगा एवं मनरेगा के लगभग 6 करोड़ रूपों के बकाया भुगतान हेतु डीसी मनरेगा से बात की जाएगी। उन्होने कहा ग्राम प्रधान गांव के विकास की प्रथम कड़ी है उनके सम्मान में कभी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।