ठंड से कंपकपाते ग्रामीणों का सहारा बने पंचायती अलाव

ठंड से कंपकपाते ग्रामीणों का सहारा बने पंचायती अलाव

Report : विजय द्विवेदी 

जगम्मनपुर, जालौन : शीत लहर के कारण बढ़ी हुई ठंड से सिकुड़ते ठिठुरते ग्रामीण को पंचायती अलाव राहत प्रदान कर रहे हैं। 

विकासखंड रामपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत जगम्मनपुर में ग्राम प्रधान प्रज्ञादीप गौतम ने संपूर्ण बाजार एवं गांव के मुख्य चौराहों व चौपालों में पर्याप्त लकड़ी डलवा कर अलाव लगवाए हैं जिसके सहारे बैठ ठंड से सिकुड़ते एवं कंपकपाते ग्रामीण आग ताप कर राहत प्रदान कर रहे हैं। प्रमुख समाजसेवी सुनील कुमार मिश्रा , विजय शंकर याज्ञिक ,गोविंद सिंह सेंगर ,सौम्य पोरवाल रामअवतार तिवारी (मुनीम) , अंकित सैन, मुन्ना दोहरे आदि ने ग्राम प्रधान के द्वारा लगवाए गए अलाव प्रबंधन की प्रशंसा की है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS