लोकसभा अध्यक्ष और सांसदों ने श्री सी. राजगोपालाचारी को पुष्पांजलि अर्पित की

लोकसभा अध्यक्ष और सांसदों ने श्री सी. राजगोपालाचारी को पुष्पांजलि अर्पित की

 लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला 10 दिसंबर, 2024 को संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में भारत रत्न श्री सी. राजगोपालाचारी को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए

लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने आज संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में भारत रत्न श्री चक्रवर्ती राजगोपालाचारी को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।

10 दिसंबर, 2024 को भारत रत्न श्री सी. राजगोपालाचारी की जयंती पर संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश, संसद सदस्य और पूर्व सांसद

इस अवसर पर राज्य सभा के उपसभापति श्री हरिवंश, सांसदों, पूर्व सांसदों और लोकसभा के महासचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।

उपस्थित लोगों को लोकसभा सचिवालय द्वारा हिन्दी और अंग्रेजी में प्रकाशित श्री सी. राजगोपालाचारी के जीवन-वृत्त पर आधारित पुस्तिका भी भेंट की गई।

श्री सी. राजगोपालाचारी के चित्र का अनावरण भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति श्री एन. संजीव रेड्डी ने 21 अगस्त, 1978 को संसद के सेंट्रल हॉल में किया था।

एक महान देशभक्त, अग्रणी समाज सुधारक, प्रखर विचारक, विद्वान, राजनेता, प्रसिद्ध वकील, योग्य प्रशासक और उच्च मानवतावादी श्री चक्रवर्ती राजगोपालाचारी का जन्म 10 दिसंबर 1878 को मद्रास प्रांत के सेलम जिले के थोरापल्ली गांव में हुआ था। 14 जुलाई 1937 को श्री राजगोपालाचारी ने तत्कालीन मद्रास प्रांत के प्रधानमंत्री का पद संभाला था। वे भारत के अंतिम गवर्नर-जनरल भी थे। राजाजी के नाम से लोकप्रिय श्री राजगोपालाचारी को स्वतंत्रता के बाद पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया। दिसंबर 1950 में सरदार पटेल के निधन के बाद श्री राजगोपालाचारी को भारत सरकार में गृह मंत्री नियुक्त किया गया। राष्ट्र के प्रति सराहनीय सेवा के लिए श्री सी राजगोपालाचारी को 1954 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया। इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान से विभूषित होने वाले वे पहले व्यक्ति थे।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS