देश के प्रति समर्पण का संकल्प लेकर मनाया संविधान दिवस

देश के प्रति समर्पण का संकल्प लेकर मनाया संविधान दिवस

Report : विजय द्विवेदी 

जगम्मनपुर ,जालौन । भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों ने डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर भारत के संविधान के प्रति निष्ठा एवं देश के लिए समर्पण का संकल्प लिया ।

  विकास खंड रामपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत जगम्मनपुर में संविधान दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया ।

ज्ञात होगी 26 नवंबर 1949 को डॉ भीमराव अंबेडकर एवं देश की अन्य महान विभूतियों द्वारा तैयार किया गया संविधान भारतीय संविधान के रूप में स्वीकार कर लिया गया था एवं दो माह बाद 26 जनवरी 1950 को देश में भारतीय संविधान लागू किया गया । सविंधान लागू होने के बाद भारत गणराज्य के रूप में स्वीकार गया । भारत सरकार ने वर्ष 2015 में 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की तब से यह कार्यक्रम पूरे देश में जोर-जोर से मनाया जाता है । ग्राम जगम्मनपुर में ग्राम प्रधान प्रज्ञादीप गौतम ,विजय द्विवेदी, डॉक्टर आरके मिश्रा ,हरेंद्र सिंह चंदेल ,बृजेश कुमार (पंचायत सहायक) अंकित याज्ञिक आदि लगभग दो दर्जन लोगों ने ग्राम सचिवालय पर डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति कृतज्ञता की तदुपरांत अमृतसरोवर पर पहुंचकर सार्वजनिक रूप से देश के संविधान के प्रति निष्ठा के साथ समर्पित रहने का संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS