एसपी ने पंचनद स्नान मेला की सुरक्षा बंदोबस्त परखे

एसपी ने पंचनद स्नान मेला की सुरक्षा बंदोबस्त परखे

Report : विजय द्विवेदी 

जगम्मनपुर , जालौन । जनपद जालौन के प्रसिद्ध पंचनद स्नान मेला की व्यवस्थाओं को रखने के लिए पुलिस अधीक्षक जालौन ने स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा प्रवंधों के लिए अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए ।

रामपुरा थाना अंतर्गत जनपद जालौन के एकमात्र संगम तीर्थ पंचनद पर आगामी 14 नवंबर से प्रारंभ होने वाले 10 दिवसीय स्नान मेला में सुरक्षा के लिए संभावित उपायों को परखने के लिए पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर दुर्गेश कुमार, क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ रामसिंह, क्षेत्राधिकारी जालौन शैलेंद्र कुमार बाजपेई ने पंचनद तीर्थ पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ रामसिंह, थानाध्यक्ष रामपुरा संजीव कुमार कटियार से मेला के संबंध में चर्चा करके स्नानार्थियों व मेला में आने वाले लोगों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर श्री बाबासाहब मंदिर के महंत सुमेरवन एवं मंदिर प्रवंध समिति के पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS