नशे में धुत बाइक सवार निर्माणाधीन पुलिया से टकराकर घायल

शराब के नशे में धुत बाइक सवार निर्माणाधीन पुलिया से टकराकर घायल

Report : विजय द्विवेदी

जगम्मनपुर ,जालौन । शराब के नशे में धुत बाइक सवार निर्माणाधीन पुलिया से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

 रामपुरा थाना अंतर्गत रामपुरा जगम्मनपुर रोड पर महूटा के पास निर्माणाधीन पुलिया पर बनी दीवार से टकराकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । प्राप्त विवरण के अनुसार आज सोमवार की शाम समय लगभग 6:30 बजे वीरपाल पुत्र मुनेजर कठेरिया निवासी ग्राम छौना थाना रामपुरा अपनी मोटरसाइकिल हीरो एचडी डीलक्स UP 92 A 8986 द्वारा अपने गांव के लिए जा रहा था उसी समय रामपुरा जगम्मनपुर रोड पर निर्माणीधीन महूटा पुलिया के पहले कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बनाई गई ईंटों की अस्थाई दीवार से टकरा गया जिससे वह उछलकर दीवार के दूसरी तरफ सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष रामपुरा संजीव कुमार कटियार , उपनिरीक्षक रमाशंकर मय हमराही तत्काल मौके पर पहुंच गए व घायल को एम्बुलैंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा पहुंचाकर घायल वीरपाल के घर बालों को घटना की जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS