एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का हुआ लोकार्पण
रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी
रामपुरा जालौन । ग्राम टीहर में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केंद यानी आरआरसी सेंटर का लोकार्पण किया गया।
विकासखंड रामपुरा के ग्राम पंचायत टीहर में माधौगढ़ क्षेत्र के विधायक मूलचंद्र सिंह निरंजन के प्रतिनिधि महेश सिंह राजावत ने एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र (आरसीसी) लोकार्पण करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य उद्देश्य व संकल्प है कि हर घर,मुहल्ला, गांव स्वच्छ एवं सुन्दर रहे ताकि संक्रामक रोग न पनप सके।इसी उद्देश्य को लेकर यह एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र बनाए गए है। गावं में गलियों में कचरा ना फैलाएं ई रिक्शा के माध्यम से डोर टू डोर कचरा एकत्रित किया जाएगा जिसे केंद्र पर लाकर उसकी छटनी की जाएगी।उससे निकलने वाले अपशिष्टों को विक्रय किया जाएगा।जिससे ग्राम पंचायत की आमदनी भी बढ़ेगी।उन्होंने ग्रामीणों को भी इस स्वच्छता के कार्य मे सहयोग करने की बात कही।इस मौके पर एडीओ पंचायत भारत सिंह, ग्राम प्रधान टीहर प्रदीप कुमार गौरव, सचिव केशवकान्त त्रिपाठी, कन्सल्टिंग इंजीनियर आशीष निषाद के अतिरिक्त राजेन्द्र पचौरी, गङ्गपाल दुबे,रामबली,कमलेश, रामबाबू,संतराम,विनोद, कौशल किशोर,सुनील गुप्ता एवं सभी सफाई कर्मी,केयर टेकर मौजूद रहे।