बीएसए की शह पाकर निलंबित खंड शिक्षा अधिकारी कर रहा है अनाधिकृत आदेश
रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी
रामपुरा ,जालौन। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन की शह पाकर रामपुरा का निलम्बित खंड शिक्षा अधिकारी बेखौफ होकर धनउगाही करने के प्रयास में अनाधिकृत के रूप से आदेश जारी कर रहा है।
ज्ञात हो कि विकासखंड रामपुरा में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह पटेल के द्वारा शिक्षकों का उत्पीड़न कर उनसे धन उगाही करने की निरंतर शिकायते चर्चा में रही हैं जिसकी कर्कश ध्वनि उत्तर प्रदेश के शिक्षा केंद्र प्रयागराज तक पहुंच गई परिणाम स्वरूप शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश प्रयागराज ने दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को अमर सिंह पटेल खंड शिक्षा अधिकारी रामपुरा (जालौन) का निलंबन कर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) झांसी कार्यालय में संवद्ध कर दिया। कार्यालय शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश प्रयागराज के आदेश संख्या /निरीक्षण /175 / 2024-25 /दिनांक 10-10-2024 के तहत खंड शिक्षा अधिकारी रामपुरा को निलंबित किए जाने एवं सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) झांसी कार्यालय संबद्ध किए जाने के बावजूद बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन के कृपा पात्र अमर सिंह पटेल शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए अपने को अभी भी खंड शिक्षा अधिकारी के दायित्व से मुक्त नहीं कर पा रहे हैं एवं शिक्षकों पर अपना पावर एवं रुतवे का प्रभाव दिखाने एवं संभवता चलते-चलते विष्णु प्रिया लक्ष्मी जी की प्राप्ति की नीयत से निलंबन के चार दिन बाद भी 14 अक्टूबर 2024 को अपने हस्ताक्षर युक्त खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रामपुरा से दिनांक 15 अक्टूबर के लिए चार अलग-अलग विद्यालयों में संकुल शिक्षकों की बैठक का फरमान जारी कर बैठक में प्रभारी के नियुक्ति की भी घोषणा कर रहे हैं। निलम्बित खंड शिक्षा अधिकारी रामपुरा अमर सिंह पटेल के इस आदेश को उनकी हठधर्मिता या बेहयाई माना जाए अथवा बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन चन्द्रप्रकाश निषाद के आशीर्वाद की महिमा माना जाए यह जांच का विषय है।