मिट्टी का टीला ढ़हने से मां घायल पुत्री की मौत

मिट्टी का टीला ढ़हने से मां घायल पुत्री की मौत

रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी

रामपुरा ,जालौन । दीपावली में घर की लिपाई पुताई हेतु खेत से मिट्टी भरने गई मां बेटी पर टीला ढ़हने से 10 वर्षीय बालिका प्रिंसी की मृत्यु हो गई । 

रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम कूसेपुरा में आज दोपहर लगभग 12:30 बजे मालती देवी पत्नी राहुल उम्र 40 बर्ष अपनी 10 वर्षीय पुत्री प्रिंसी को साथ लेकर दीपावली पर्व में घर की हो रही लिपाई पुताई हेतु मिट्टी भरने गई थी जब वह खेत मे गहरा गड्डा खोदकर मिट्टी भर रही थी कि अचानक ऊपर की मिट्टी भरभरा कर गिर पड़ी जिससे दबकर मां बेटी गंभीर रूप से घायल गई। मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने आनन फानन  मिट्टी का ढेर हटाकर उन्हे बाहर निकाला व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा ले गए जहां चिकित्सकों ने पुत्री प्रिंसी को मृत घोषित कर दिया । घायल मालती का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि मृतका प्रिंसी के पिता राहुल गुजरात में अपने परिवार के भरण पोषण हेतु मजदूरी का काम करते हैं । अपनी तीन बहनों में प्रिंसी दूसरे नंबर की थी इसका एक छोटा भाई भी है।

सूचना पाकर रामपुरा थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई व शव का पंचनामा कर आवश्यक कार्रवाई की गई।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS