नहाते समय नदी में डूबे युवक का शव मिला

नहाते समय नदी में डूबे युवक का शव मिला

रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी

जगम्मनपुर, जालौन । पहूज नदी नहाते समय पानी में डूबकर लापता हुए युवक का शव घटनास्थल से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर पानी में उतराता हुआ मिला है ।

रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जायघा में कल शनिवार को अपराह्न समय लगभग 3:00 बजे लालजीत सिंह सहित तीन युवक पहूज नदी में नहाते समय तेज धार के कारण पानी में डूब गए थे , जिसमें ग्रामीणों की सहायता से दो युवकों को बचा लिया गया था लेकिन तीसरे युवक लालजीत सिंह उर्फ लल्ला उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र लखपत सिंह को नहीं बचाया जा सका था । सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी माधौगढ़ सुरेश कुमार पाल, क्षेत्राधिकारी रामसिंह एवं थाना अध्यक्ष रामपुरा मय पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंच गए थे और स्थानीय मछुआरों एवं तैराकों की मदद से लल्ला सिंह को खोजने का प्रयास जारी रखा अंतोगत्वा घटना के 24 घंटे बाद आज रविवार की शाम समय लगभग 3:00 बजे लल्ला सिंह का शव घटनास्थल से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर पानी में उतराता हुआ दिखाई दिया ।

पानी में शव मिलने की सूचना पर पूरे गांव में कोहराम मच गया।घर पर वृद्ध माता पिता एवं भाईयों बहिनो तथा अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी माधौगढ़  तथा थानाध्यक्ष रामपुरा की उपस्थिति में क्षेत्रीय ग्रामीण की सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाल कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु उरई भेजा गया है।

सात भाई बहिनो में सबसे छोटा था लल्ला सिंह

 जगम्मनपुर, जालौन । पहूज व सिंध नदी में डूबे लालजीत सिंह उर्फ लल्ला सिंह अपने पांच भाइयों एवं दो बहनों में सबसे छोटा था। लल्ला सिंह भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा था। एक बार वह दौड़ एवं अन्य अहर्ताओं को पूरा भी कर चुका था लेकिन मेरिट में एक नंबर कम होने से सेलेक्ट नहीं हो सका था।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS