दरवाजे पर कूड़ा डाल कर बीमार वृद्ध दंपति के उत्पीड़न का आरोप

दरवाजे पर कूड़ा डाल कर बीमार वृद्ध दंपति के उत्पीड़न का आरोप

रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी

रामपुरा, जालौन : बीमार पत्नी के स्वास्थ्य लाभ हेतु चिकित्सकों की सलाह पर शुद्ध हवा खाने के लिए शहर से अपने गांव रहने आए बृद्ध दंपत्ति को परेशान करने की नीयत से दरवाजे पर कूड़ा डालने एवं मना करने पर गाली गलोच व उत्पीड़ित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।

रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम टीहर निवासी मलखान सिंह वर्मा पुत्र स्वर्गीय भूरेलाल वर्मा मध्य प्रदेश शासन में अनेक आईएएस अधिकारियों की कार के चालक के रूप में सेवारत रहे हैं । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कमिश्नर के कार चालक के समय मलखान सिंह का बड़ा सम्मान था । गत 9 वर्ष पूर्व सेवा निवृत होने के बाद वह अपने दोनों बेटों के साथ भोपाल में ही रहने लगे लेकिन उनका यह सुख शायद ईश्वर को मंजूर नहीं था और गत दो बर्ष पूर्व उनकी 65 वर्षीय पत्नी श्रीमती मुन्नी देवी वर्मा बीमार रहने लगी लगभग 15 लाख रुपया खर्च कर श्रेष्ठ चिकित्सकों से इलाज करवाया अंत में डॉक्टरों ने सलाह दी की बीमार मुन्नी देवी को दवा के साथ साथ गांव की स्वच्छ शुद्ध हवा का भी सेवन कराया जाए। चिकित्सकों की सलाह पर मलखान सिंह वर्मा अपनी पत्नी मुन्नी देवी को लेकर अपने पैतृक गांव टीहर आ गए और घर व आसपास की साफ सफाई करके शुद्ध हवा लेने की मंशा से रहने लगे । अपने पैतृक गांव में उन्हें परेशानी एवं अपमानजनक व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है । रामपुरा थाना में दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार ग्राम टीहर  निवासी संदीप कुमार वर्मा उन्हें परेशान करने की नीयत से उनके घर के दरवाजे के सामने कूड़ा एवं गंदगी डालने लगा मना करने पर गाली गलौज कर अपमानित कर रहा है । पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में 69 वर्षीय मलखान सिंह वर्मा ने सूचना दर्ज करने एवं उपद्रवी संदीप वर्मा के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने की अपेक्षा की है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS