घर पर कब्जा करने की नीयत से बड़े भाई ने दिव्यांग भाई को पीटा

घर पर कब्जा करने की नीयत से बड़े भाई ने दिव्यांग भाई को पीटा

Report : विजय द्विवेदी 

रामपुरा, जालौन । मकान पर कब्जा करने की नीयत से बड़े भाई ने अपने छोटे दिव्यांग भाई को मारपीट कर घायल कर दिया है ।

रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम झरेला निवासी दौलतराम पुत्र स्वर्गीय साधुराम शाक्यवार अपने दोनों हाथों से दिव्यांग है । कई वर्ष पहले दौलतराम के दोनों हाथ मजदूरी पर गेहूं की मड़ाई करते समय थ्रेसर से कट गए थे परिणाम स्वरूप सरकार ने उसे जीवकोपार्जन हेतु एक एकड़ जमीन का पट्टा दे दिया था। अब दिव्यांग दौलतराम वृद्घावस्था व शारीरिक कमजोरी के कारण पराश्रित है और उसने सरकार से प्राप्त पट्टे की जमीन का 80% भाग अपनी बहन गुड्डी देवी निवासी असूपुरा कोंच को दे दिया है इससे असंतुष्ट बड़े भाई रमेश शाक्यवार को लगा कि दौलतराम अपने हिस्से का मकान भी बहन गुड्डी देवी को दे सकता है इसलिए उन्होंने अपने विकलांग भाई दौलतराम के मकान में कब्जा करने की नीयत से जबरदस्ती बकरी बांधना प्रारंभ कर दिया । अपने बड़े भाई की बदनियती एवं जबरदस्ती से असंतुष्ट दिव्यांग दौलतराम ने अपने मकान में ताला डाल दिया इससे नाराज होकर रमेश ने अपने पुत्र वकील के सहयोग से खेत पर जाकर दौलतराम को उल्टी कुल्हाड़ी एवं डंडों से मारपीट कर जख्मी कर दिया। उक्त घटना का प्रार्थना पत्र घायल दिव्यांग दौलतराम ने रामपुरा थाना में देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS