आधा सैकड़ा से अधिक वृक्ष धराशाही, विद्युत पोल टूटे, सप्लाई वाधित
रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी
पूर्व में हुई वर्षा से नम जमीन मंगलवार की रात से बुधवार दोपहर तक की घनघोर वर्षा से एकदम गिलगिली हो गई और तेज हवा के कारण रामपुरा सहित ग्रामीण क्षेत्र में लगभग आधा सैकड़ा वृक्ष धराशाही हो गए जिसमें कुछ वृक्ष विद्युत पोलों एवं तारों पर गिरे । रामपुरा में निनावली रोड पर दो वृक्ष उखाड़ कर तारों एवं खम्बो पर गिर गए जिससे लगभग पांच विद्युत पोल टूट कर जमीन पर गिर पड़े जिस कारण सिद्धपुरा फीडर के लिए जाने वाली 33 हजार केवी विद्युत लाइन समेत 11 हजार केवी एवं नगर सप्लाई की एलटी लाइन टूट गई परिणाम स्वरूप सिद्धपुर 33 केवी सहित रामपुरा नगर की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई । बुढेरा रोड पर दो विद्युत पोल टूट गए वहीं जगम्मनपुर में किला के चारों ओर बनी गहरी खाई के किनारे खड़े वृक्ष कटान के कारण भूशायी हो गए परिणाम स्वरूप सीसी रोड पानी के कटाव में बहकर खाई में समा गया। रामपुर गोहन रोड पर नहर के पास सड़क पर वृक्ष गिरने से ऊमरी मार्ग पर एवं जगम्मनपुर कुठौंद मार्ग पर तीन जगह सड़क के ऊपर लगभग 4 फीट ऊंचा पानी बहने के कारण कई घंटे यातायात ठप्प रहा ।