भीषण वर्षा से गिलगिलाए मकान ढहे, दर्जनों परिवार बेघर
रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी
जगम्मनपुर ,जालौन। भीषण वर्षा से नमी खाकर गिलगिलाए अनेक मकान भरभरा कर धराशाई हो गए परिणाम स्वरूप दर्जनों परिवार बेघर हो गए हैं।
विकासखंड रामपुरा अंतर्गत ग्राम चंदावली में अनेक कच्चे एवं अर्ध कच्चे मकान अत्यधिक वर्षा के कारण भरभरा कर जमीदोंज हो गए हैं परिणाम स्वरूप अनेक परिवारों का घर में रखा सामान भी मलवे में तक दबकर नष्ट हो गया है। मकानों के ढहने से सर्वाधिक नुकसान सुरेंद्र गुप्ता पुत्र रामनंदन गुप्ता का हुआ है। सुरेंद्र गुप्ता का जो मकान ढहा है उसमें उनका लाखों रुपया का घरेलू सामान एवं ग्रामीण स्तर की घर में ही खुली दुकान का समान एवं अनाज दबकर नष्ट हो गया। उनके पूरे मकान में ऐसी कोई जगह नहीं बची जिसमें सुरेंद्र गुप्ता का परिवार पनाह ले सके । इसी प्रकार राम बहादुर दुबे पुत्र भगवती , सुभाष पुत्र श्यामाचरण प्रजापति, जय सिंह पुत्र परीक्षित परिहार, संतोष तिवारी पुत्र श्याम चरण तिवारी , दाऊदयाल तिवारी पुत्र जगदीश तिवारी, राधेश्याम पुत्र श्री लाल, रामकिशन प्रजापत पुत्र निकसन, दयाशंकर पुत्र रामकृपाल तिवारी आदि लगभग 20 लोगों के मकान गिरकर बुरी तरह से जमीदोज हो गए हैं जिसके कारण मकानो के अंदर रखा अनाज ,पहने ओढने बिछाने के कपड़े ,चारपाई एवं गृहस्थी का समान नष्ट हो गया है। ग्राम प्रधान चंदावली ने बताया कि उक्त घटना की सूचना उप जिलाधिकारी माधौगढ़ को दे दी गई है।
Tags:
JALAUN NEWS