राहत सामग्री वितरित कर विधायक ने साझा किया बाढ़ पीड़ितों का दुःख दर्द

राहत सामग्री वितरित कर विधायक ने साझा किया बाढ़ पीड़ितों का दुःख दर्द

रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी

रामपुरा, जालौन । पहूज नदी में आयी बाढ़ से प्रभावित गांवों में जाकर पीड़ितों से संपर्क करते हुए क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र सिंह निरंजन ने जल प्रलय का प्रत्यक्ष नजारा देख बाढ़ से प्रभावित लोगों का दुख दर्द साझा करते हुए राहत सामग्री किट का वितरण किया ।

माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक मूलचंद्र सिंह निरंजन ने विकासखंड रामपुरा के नदिया पार के गांव हुकुमपुरा ,सुल्तानपुरा, जखेता बिलौड़ एवं नरौल की खोड पहुंचकर गत दिनों पहूज नदी में आई भीषण बाढ़ से हुई तबाही का मंजर देखा व मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी माधौगढ़ सुरेश कुमार पाल से फसलों एवं क्षतिग्रस्त हुए मकानो के नुकसान का सर्वे कराने एवं पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के लिए शीघ्र कार्रवाई करने को कहा । इस अवसर पर गांव-गांव शिविर लगाकर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री किट आटा ,दाल ,चावल ,तेल ,मसाला ,आलू आदि जरूरत की सामग्री का वितरण किया । क्षेत्रीय विधायक श्री निरंजन ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ को जनपद जालौन व रामपुरा क्षेत्र में बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी एवं चिंता है । सरकार हर स्थिति में आप लोगों के साथ है , उन्होंने कहा किसी गरीब कमजोर व जरूरतमंद को भूख अथवा अन्य किसी विपत्ति का सामना नहीं करने दिया जाएगा । इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि महेश प्रताप सिंह राजावत, ज्योतिष सिंह जिला मंत्री भाजपा , महेश सिंह चौहान पूर्व प्रधान हुकमपुरा, संतोष प्रजापत , क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक एवं स्थानीय लेखपाल तथा अनेक कर्मचारी व क्षेत्रीय प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS