संयुक्त कमांडरों का सम्मेलन लखनऊ में मध्य कमान के मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान सम्मेलन के दौरान शीर्ष स्तर के सैन्य नेतृत्व को संबोधित करेंगे
‘सशक्त और सुरक्षित भारत: सशस्त्र बलों का परिवर्तन’ विषय पर संयुक्त कमांडरों का सम्मेलन 04 और 05 सितंबर, 2024 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मध्य कमान के मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह रक्षा तैयारियों की समीक्षा करेंगे और 5 सितंबर को शीर्ष स्तर के सैन्य नेतृत्व को संबोधित करेंगे। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान 4 सितंबर को उद्घाटन भाषण देंगे।
यह सम्मेलन क्षेत्रीय एवं वैश्विक वातावरण में व्याप्त अस्थिरता के आलोक में यथार्थवादी परिचालन एवं रोजगार संबंधी परिदृश्यों का पता लगाने के बारे में विचार करेगा और साथ ही भविष्य के युद्धों के लिए एक मजबूत अवधारणा विकसित करने हेतु खतरों एवं संसाधन के बीच मिलान का कार्य करेगा। यह कमांडरों को सशस्त्र बलों की आधुनिकीकरण योजनाओं की समीक्षा करने और तीनों सेनाओं के बीच संयुक्तता एवं बेहतर तालमेल के माध्यम से देश की रक्षा क्षमता को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगा।