करंट लगने से वृद्ध की मौत

करंट लगने से वृद्ध की मौत

रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी

रामपुरा,  जालौन । रामपुरा अंतर्गत मोहल्ला जवाहर नगर वार्ड क्रमांक 2 रामपुरा निवासी रामरईस पुत्र वृंदावन उम्र लगभग 58 वर्ष की शाम लगभग सात बजे करंट लगने से मृत्यु हो गई । करंट लगने के वास्तविक कारण की सही जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी क्योंकि घटना के समय मृतक अपने घर पर अकेला था, उसकी पत्नी की मृत्यु 15 वर्ष पूर्ण हो चुकी थी । मृतक रामरईस के तीन पुत्र संतोष , गोलू व समरथ बाहर रहकर भरण पोषण के लिए मजदूरी करते हैं उन्हे घटना की सूचना दी जा चुकी हैं। समाचार लिखे जाने तक मृतक के पुत्र रामपुरा नहीं आ सके हैं।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS