जल निकास पर कब्जा होने से जल भराव

जल निकास पर कब्जा होने से जल भराव

रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी

जालौन  :  राजतंत्र में जल निकास के लिए किए गए पुराने प्रबंधों पर अतिक्रमण होने के कारण गांवों में पानी भर गया है । रामपुरा नगर में होली मोड़ से 33 केवी विद्युत गृह तक खेतों में 8 से 10 फीट ऊंचा पानी भरा है । स्टेटकाल में होरी मोड पर सड़क के आर-पार जल निकासी हेतु पुलिया बनी थी जिस पर कुछ अतिक्रमणकर्ताओं ने कब्जा कर लिया जिससे बिजली घर व पेट्रोल पंप होली मोड के आसपास झील जैसा नजारा देखने को मिलता है । इस समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी जालौन एवं क्षेत्रीय विधायक मूलचंद सिंह निरंजन ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को कई बार कहा , नवनिर्मित सडक निर्माण के समय यहां जल निकासी हेतु पुलिया बनाए जाने के लिए सड़क का आधा हिस्सा खुदा भी पड़ा रहा लेकिन जिलाधिकारी एवं विधायक के आदेश को दरकिनार कर एस्टीमेट में पुलिया ना होने की बात कह कर खुदे पड़े हुए हिस्से को पाट उस पर सड़क बना दी परिणाम स्वरूप पचोखरा रोड की तरफ का पानी सड़क पार करके बीहड के रास्ते पहूज नदी तक नहीं पहुंच पा रहा है जिसका परिणाम यह है कि लगभग 100 एकड़ कृषि भूमि बडी झील के रूप में परिवर्तित हो गई है ।ग्राम निनावली जागीर में जल निकास हेतु बनी नालियों की सफाई न होने से गांव में पानी भर गया जिससे तहसीलदार सिंह का मकान भरभरा कर गिर पड़ा इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी गई, जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने वीडियो पंचायत को समस्या का समाधान करने का आदेश दिया तब कहीं जाकर सफाई कर्मियों में एडीओ पंचायत भारत सिंह के नेतृत्व में नालियों की साफ सफाई करके वर्षा के पानी को निकलने का रास्ता सुगम किया। ग्राम बुढेरा में देवेंद्र सिंह ,शांति देवी ,जागेंद्र सिंह , रामू सिंह आदि के मकान अत्यधिक वर्षा के कारण जमीनदोज हो गए है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS