अपने ही खोदे गड्ढे में जा धंसी नमामि गंगे की कार दुर्घटनाग्रस्त होते होते बची

अपनी ही खोदे गड्ढे में जा धंसी नमामि गंगे की कार दुर्घटनाग्रस्त होते होते बची

रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी

जगम्मनपुर, जालौन । नमामि गंगे परियोजना के तहत सड़क के किनारे खोदी गई नाली में उन्हीं के विभाग के अधिकारी जी की कार का पहिया धंस जाने से कार दुर्घटना होते-होते बची। जेसीबी की मदद से गड्ढे में धंसी कार को बाहर निकाला गया ।

ज्ञात हो कि नमामि गंगे परियोजना के विस्तार के लिए इस विभाग द्वारा पूरे जिला सहित रामपुरा क्षेत्र के गांव-गांव की पक्की सीसी सड़क एवं खंडजा , इंटरलॉक सड़के तोड़कर ग्रामीण क्षेत्र के अच्छे भले रास्तों को भस्मासुर की तरह खा लिया गया है । लोक निर्माण विभाग की सड़कों के किनारे किनारे गहरी नालियां खोदकर उनमें पाइपलाइन बिछाकर नालियों को ठीक ढंग से बंद नहीं किया गया परिणाम स्वरूप ग्रामीण क्षेत्र में सड़क से उतरते ही छोटे-बड़े वाहन नमामि गंगे की विनाशलीला से तैयार की गयी नालियों में फंस जाते हैं । आज रविवार तो बहुत ही हास्यास्पद चिंताजनक नजारा देखने को मिला कि जब नमामि गंगे परियोजना के अधिकारियों की बोलेरो कार UP 92 AM 9989 जगम्मनपुर कंजौसा रोड पर अपने ही प्लांट के पास सड़क के किनारे खोदी गई नाली में जा धंसी और दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची  यदि सड़क किनारे लोनिवि के द्वारा बनवाई हुई लोहे की मजबूत रैलिंग न होती तो कार बाढ़ के पानी से भरे गहरे नाले में गिर सकती थी जिससे बड़ा हादसा होने की संभावना थी।बोलेरो कार के गड्डे में धंस जाने और किसी अनहोनी से बचे उसमे बैठे साहब और उनके सहकर्मी रंगत उड़े हुए चेहरे के साथ बमुश्किल कार से बाहर निकल पाए , बाद में जेसीबी मशीन मंगवा कर गहरे नाले से फसी बोलेरो कार को बाहर निकाला गया।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS