घन-घोर वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त

घन-घोर वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त आधा सैकड़ा से अधिक वृक्ष धराशाही 

रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी

रामपुरा, जालौन : रामपुरा क्षेत्र पहूज नदी की बाढ़ से रूबरू होकर उसके सदमे से उबरा भी नहीं था कि अचानक हुई घनघोर वर्षा से पूरे क्षेत्र का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। विकासखंड रामपुरा अंतर्गत पहूज नदी की भीषण बाढ़ ने तटवर्ती इलाकों में जो तबाही मचाई उससे हजारों एकड़ कृषि क्षेत्र जलमग्न हो गया था, अभी बाढ़ की उसे बिभीषिका से रामपुरा पंचनद क्षेत्र उबरा भी नहीं था कि रात अचानक हुई घनघोर वर्षा ने समस्त मानव जीवन अस्त-व्यस्त हो गया ,पानी के तीव्र बहाव के कारण जगह रास्ते कट गए सीसी रोड, खंडजा पक्की सड़क पानी की धार में बह गई, पूरे क्षेत्र में आधा सैकड़ा से अधिक वृक्ष जड़ से उखाड़ कर धराशाही हो गए वहीं कुछ वृक्ष विद्युत तारों अथवा विद्युत पोलों पर गिरने से अलग-अलग जगह पर लगभग एक दर्जन से अधिक बिजली के खंबे टूट जाने के कारण विद्युत सप्लाई बाधित हो गई । लगातार घनघोर वर्षा के कारण खेत तालाब की तरह भर जाने से बाजरा की फसल की भले ही आंशिक क्षति हुई हो किंतु तिली और कुम्हैडा की फसल शत प्रतिशत  बर्बाद हो गई है । अनेक गांवों में जल निकासी की पुरानी व्यवस्थाओं पर नासमझ अथवा लालची स्वभाव के लोगों का कब्जा हो जाने से वर्षा का पानी बाहर न निकल पाने के कारण गांव गांव में पानी के जल भराव की खबरें हैं , वहीं अनेक गांवों में ग्रामीणों के घर भरभरा कर गिर जाने से लाखों रुपयो की आर्थिक क्षति हुई है । रामपुर में होली मोड़ से बिजली घर लगभग 1 किलोमीटर तक खेतो में पानी भर जाने से झील जैसा नजारा उत्पन्न हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS