एनसीसी थल सैनिक शिविर-2024 का समापन

एनसीसी थल सैनिक शिविर-2024 का समापन

12 दिवसीय एनसीसी थल सैनिक शिविर-2024 का समापन 12 सितंबर, 2024 को नई दिल्ली में हुआ। शिविर में देश भर से 17 एनसीसी निदेशालयों का प्रतिनिधित्व कर रहे 1,547 कैडेटों ने भाग लिया, जिनमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल थी। शिविर में हथियार चलाना, मानचित्र समझना, दूरी और क्षेत्र संकेत का आकलन करना और स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं शामिल थीं, जिनमें कैडेटों की शारीरिक और मानसिक क्षमताओं को चुनौती मिली।

समापन समारोह में कैडेटों को संबोधित करते हुए, लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, डीजीएनसीसी ने कहा कि उनके 12 दिवसीय प्रवास के दौरान प्राप्त अनुभव उनके भविष्य के प्रयासों के लिए एक अमूल्य आधार के रूप में काम करेंगे।

डीजी ने देश के युवाओं को तैयार करने में एनसीसी की भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने प्रेरित, अनुशासित और जिम्मेदार नागरिकों के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दुनिया के सबसे बड़े इस वर्दीधारी युवा संगठन की सराहना की, जिससे ‘राष्ट्र निर्माण’ में इसकी भूमिका और बढ़ गई है।

समारोह के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS