ऊमरी में मिला शव दुर्घटना नही.. हत्या कर मृतक को लाकर कुआं में डाला
रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी
रामपुरा, जालौन। रामपुरा थाना अंतर्गत ऊमरी में पेट्रोल पंप के पास कुआं में मृत मिला 30 वर्षीय युवक किसी आकस्मिक दुर्घटना का शिकार नहीं हुआ अपितु उसकी हत्या कर शव को लाकर कुएं में डाल दिया गया है।
ज्ञात हो कि गत 29 जून को रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊमरी नगर के समीप भदौरिया पेट्रोल पंप के पास कुआं में एक युवक का शव बरामद हुआ था जिसकी दो दिन बाद सोनू पुत्र छोटेलाल कुशवाहा निवासी गिधौसा के रूप में शिनाख्त हुई थी। बताया जाता है कि मृतक सोनू पुत्र छोटेलाल अपने छोटे भाई रणजीत के साथ आंध्र प्रदेश में रहकर पानीपूडी का धंधा करता था । अपने अंधे पिता एवं अर्ध विक्षिप्त मां को देखने व घर के प्रवन्धन हेतु कभी-कभार अपने गांव गिधौसा आता रहता था इसी क्रम में वह अपने गांव आया था । घर की समुचित व्यवस्था बनाने के बाद पुनः रोजी रोटी हेतु अपने छोटे भाई रंजीत के पास आंध्र प्रदेश जाने के लिए 28 जून को 2:30 बजे दिन में घर से निकला लेकिन 29 जून को उसका शव रामपुरा थानान्तर्गत ऊमरी रामपुरा रोड पर भदौरिया पेट्रोल पंप के पास कुआं में पड़ा मिला। प्रथम दृष्टया माना जा रहा था कि सोनू किसी दुर्घटना का शिकार होकर कुंआ में गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हुआ की सोनू की हत्या कर शव को छुपाने के लिए उसे ऊमरी लाकर कुआं में फेंक दिया गया । थानाध्यक्ष रामपुरा योगेन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त घटना को मुकदमा अपराध संख्या 82 /धारा 302 , 201 आईपीसी के तहत पंजीकृत कर लिया गया है। अपराधी चाहे जितना चालक एवं प्रभावशाली हो उसे बख्सा नहीं जाएगा । इस घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस अधीक्षक जालौन के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकार माधौगढ़ के नेतृत्व में एसओजी व सर्विलांस टीम एवं रामपुरा थाना पुलिस दिन रात जुटी हुई है , अपराधी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।