मंडलायुक्त व डीआईजी ने चार जनपदों के बॉर्डर का निरीक्षण कर दिए सख्त चौकसी के निर्देश
रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी
जगम्मनपुर, जालौन : लोक सभा चुनाव के मद्देनजर मंडलायुक्त एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी ने रामपुरा थाना क्षेत्र के पंचनद का दौरा करके इटावा,औरैया,जालौन के वार्डर पर जिला प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों का निरीक्षण किया ।
लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष व निर्विघ्न मतदान के लिए सुरक्षा के दृष्टिगत मंडलायुक्त झांसी विमल कुमार दुबे एवं उपनिरीक्षक कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडे व पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर ईरज राजा ने जिले के अनेक सम्बन्धित अधिकारियों को साथ लेकर माधौगढ़ तहसील अंतर्गत पांच नदियों के संगम एवं तीन जनपदों जालौन इटावा औरैया के बॉर्डर पंचनद पर व बंगरा भिंड मार्ग पर गोपालपुरा के पास मध्यप्रदेश वार्डर पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया । इस दौरान पंचनद पर बने पुल के पास इटावा बैरियर पर तैनात पुलिस जवानों से सुरक्षा बंदोबस्त के संबंध में पूछताछ की । पंचनद की भौगोलिक स्थिति को देखकर जनपद जालौन के सभी वार्डर पर चुनाव तक चौकसी बरतने के निर्देश दिए । मंडलायुक्त एवं डीआईजी झांसी ने जालौन जिला के उसे मार्गों का भी निरीक्षण किया जहां से भिंड इटावा औरैया के लोगों का जालौन जिला की सीमा में व्यवहारिक आना-जाना होता है । इस दौरान कोई असमाजिक तत्व अथवा कोई अवांछनीय वास्तु बॉर्डर पार करके जालौन की सीमा में न आ सके जिससे लोकसभा चुनाव प्रभावित न हो इसके पुख्ता इंतजामों पर चर्चा की । इस अवसर पर मंडलायुक्त झांसी श्री दुबे व डीआईजी श्री नैथानी ने स्पष्ट कहा कि प्रशासन का संकल्प है कि लोकसभा चुनाव निर्विघ्न संपन्न कराए जाएंगे किसी को भी गड़बड़ी फैलाने का अवसर नहीं दिया जाएगा । इसके लिए सड़क मार्ग पर निरीक्षण के साथ-साथ जल मार्ग की भी निगेहवानी की जाएगी । पंचनद बॉर्डर निरीक्षण के उपरांत उक्त सभी अधिकारी माधौगढ़ थाना अंतर्गत गोपालपुर के पास मध्य प्रदेश बॉर्डर का भी निरीक्षण किया । इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित विश्वेश्वर सिंह उप जिलाधिकारी माधौगढ़ , क्षेत्राधिकार माधौगढ़ शैलेन्द कुमार बाजपेई एवं थाना अध्यक्ष रामपुरा सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।