वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में रेस्क्यू कर लाई गई घायल मादा तेंदुआ

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में रेस्क्यू कर लाई गई घायल मादा तेंदुआ  भोपाल : वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में 9 मई को सामान्य वनमंडल विदिशा की लटेरी परिक्षेत्र के एक ग्रामीण के घर से घायल अवस्था में मादा तेंदुआ को रेस्क्यू कर वन विहार लाया गया। वन विहार क्वेरेंटाईन में रखा गया। घायल मादा तेंदुआ का उपचार वन विहार के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता द्वारा विशेषज्ञों से परामर्श लेकर किया जा रहा है। राज्य पशु चिकित्सालय भोपाल के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार तुमड़िया, वन विहार के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता एवं वाईल्ड लाईफ एस.ओ.एस. वन विहार के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. रजत कुलकर्णी द्वारा 14 मई को घायल मादा तेंदुआ को बेहोश कर संयुक्त रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। दल द्वारा परीक्षण के दौरान पाया गया कि पिछले बांये पंजे की हड्डियों टूटी हुई पाई गई तथा गैंगेरियस होने के कारण एवं घायल मादा तेंदुआ की जान बचाने के लिये उसके पंजे को अलग (Amputation) कर दिया गया। मादा तेंदुआ की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाकर उसका सतत उपचार किया जा रहा है।

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में रेस्क्यू कर लाई गई घायल मादा तेंदुआ

भोपाल : वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में 9 मई को सामान्य वनमंडल विदिशा की लटेरी परिक्षेत्र के एक ग्रामीण के घर से घायल अवस्था में मादा तेंदुआ को रेस्क्यू कर वन विहार लाया गया। वन विहार क्वेरेंटाईन में रखा गया। घायल मादा तेंदुआ का उपचार वन विहार के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता द्वारा विशेषज्ञों से परामर्श लेकर किया जा रहा है। राज्य पशु चिकित्सालय भोपाल के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार तुमड़िया, वन विहार के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता एवं वाईल्ड लाईफ एस.ओ.एस. वन विहार के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. रजत कुलकर्णी द्वारा 14 मई को घायल मादा तेंदुआ को बेहोश कर संयुक्त रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। दल द्वारा परीक्षण के दौरान पाया गया कि पिछले बांये पंजे की हड्डियों टूटी हुई पाई गई तथा गैंगेरियस होने के कारण एवं घायल मादा तेंदुआ की जान बचाने के लिये उसके पंजे को अलग (Amputation) कर दिया गया। मादा तेंदुआ की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाकर उसका सतत उपचार किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS