मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने सेक्टर ऑफिसर्स एवं बीएलओ से चर्चा कर मतदान की जानकारी ली
भोपाल : लोकसभा निर्वाचन-2024
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने शुक्रवार को प्रदेश के छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में हुए मतदान के दौरान सेक्टर ऑफिसर्स एवं बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) से मोबाइल पर चर्चा कर मतदान सहित अन्य जानकारियां ली।
श्री राजन ने लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र-11 सीधी के अंतर्गत जयसिंह नगर (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के दियापीपर सेक्टर के सेक्टर ऑफिसर श्री ध्रुव कुमार अहिरवार, संसदीय क्षेत्र क्र.-13 जबलपुर के बरगी विधानसभा क्षेत्र के बरगी सेक्टर के सेक्टर ऑफिसर श्री मनोज बरेहिया, संसदीय क्षेत्र क्र.-14 मंडला (अजजा) के अधीन डिन्डोरी जिले के शाहपुर (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर ऑफिसर श्री अनिल कुमार डेहरिया व इसी लोकसभा क्षेत्र के बिछिया (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के बिछिया सेक्टर के सेक्टर ऑफिसर श्री एन.एल. शरणागत तथा संसदीय क्षेत्र क्र.-16 छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर ऑफिसर श्री अरविन्द तिवारी से चर्चा कर मतदान दलों एवं मतदान सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
श्री राजन ने लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र.-11 सीधी के अंतर्गत सीधी जिले की चुरहट विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्र.-103 और इसी लोकसभा क्षेत्र के अधीन सिंगरौली जिले की चितरंगी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्र.-152 के बूथ लेवल ऑफिसर से चर्चा कर मतदाता सूची व मतदान के बारे में जानकारी ली।