अगरतला-अखौरा रेल लिंक
भारत और बांग्लादेश के बीच अगरतला-अखौरा रेल खंड के एक हिस्से का उद्घाटन 1 नवंबर, 2023 को गंगासागर (बांग्लादेश) से निश्चिंतपुर (भारत) तक चलने वाली पहली मालगाड़ी के साथ किया गया था।
रेल मंत्रालय के अनुसार रेलवे की परियोजनाओं को क्षेत्रीय रेलवे-वार स्वीकृति प्रदान की जाती है। इन्हें राज्य-वार या क्षेत्र-वार नहीं दिया जाता है क्योंकि भारतीय रेलवे की परियोजनाएं राज्यों की सीमाओं के पार तक विस्तारित हो सकती हैं। दिनांक 01.04.2023 तक पूर्वोत्तर क्षेत्र में पूरी तरह/आंशिक रूप से आने वाली 81,941 करोड़ रुपये की लागत की 1,909 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली 19 रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाएं (14 नई लाइन तथा 05 दोहरीकरण) कार्यन्वयन के विभिन्न चरणों में हैं, जिनमें से 482 किलोमीटर लम्बाई का कार्य सम्पादित कर दिया गया है।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, पूर्वोत्तर क्षेत्र में 8348.48 किलोमीटर की लंबाई के लिए 2,06,190.77 करोड़ रुपये की लागत वाली 377 सड़क परियोजनाएं क्रियान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं।
पत्तन, पोत परिवहन और अंतर्देशीय जलमार्ग मंत्रालय के अनुसार पूर्वोत्तर क्षेत्र में 1010 करोड़ रुपये की लागत वाली 04 परियोजनाएं निष्पादन के विभिन्न चरणों में हैं।
केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री श्री बी.एल.वर्मा ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।