मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की स्थिति

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की स्थिति

अब तक, 290.64 किलोमीटर की नींव, 267.48 किलोमीटर के घाट का निर्माण, 150.97 किलोमीटर की गर्डर कास्टिंग और 119 किलोमीटर की गर्डर लॉन्चिंग का काम पूरा हो चुका है


मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (एमएएचएसआर) परियोजना की स्वीकृत लागत  1,08,000 करोड़ रुपए है। अब तक 290.64 किमी पियर फाउंडेशन, 267.48 किमी पियर निर्माण, 150.97 किमी गर्डर कास्टिंग और 119 किमी गर्डर लॉन्चिंग का काम पूरा हो चुका है। प्रत्याशित समयसीमा और अंतिम लागत सभी अनुबंध पैकेजों को देने  के बाद ही सुनिश्चित की जा सकती है।


एमएएचएसआर परियोजना उच्च विकास दर वाले राज्यों गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरती है जो मुंबई, सूरत, वडोदरा और अहमदाबाद के व्यापारिक केंद्रों को जोड़ती है। जापानी अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) द्वारा किए गए व्यवहार्यता अध्ययन के अनुसार परियोजना की आर्थिक आंतरिक रिटर्न दर (ईआईआरआर) 11.8% होने का अनुमान लगाया गया।


यह जानकारी रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS