कटे होंठ और तालु का होगा मुफ्त इलाज, झांसी में लगेगा शिविर

कटे होंठ और तालु का होगा मुफ्त इलाज, झांसी में लगेगा शिविर  पंजीकरण शुरू, आने जाने रहने और ऑपरेशन तक होगा मुफ्त  उरई : आपरेशन स्माइल संस्था की ओर से जन्मजात कटे होंठ और तालु के मरीजों का निशुल्क इलाज कराया जाएगा। इसके लिए झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के स्पेशयलिटी ब्लॉक में ​निशुल्क कैंप लगाया जाएगा। इस कैंप में छह माह से लेकर साठ साल तक के व्यक्ति का निशुल्क जांच और आपरेशन होगा।    आपरेशन स्माइल संस्था के प्रोग्राम अधिकारी भास्कर मुखर्जी ने बताया कि कटे होंठ और तालु के निशुल्क जांच, आपरेशन, दवाइयां आदि की सुविधा इस विशेष शिविर में होगी। इस विशेष शिविर में सांसद झांसी ललितपुर क्षेत्र अनुराग शर्मा और वीरांगना फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम शर्मा भी सहयोग कर रही है। शिविर पांच फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक चलेगा। इस शिविर में जांच के साथ ही ऑपरेशन की सुविधा भी रहेगी। खास बात यह है कि इसमें किसी भी आयु वर्ग के इस बीमारी से संबंधित व्यक्ति का इलाज और ऑपेरशन निशुल्क होगा। कैंप में कई विदेशी चिकित्सक भी भाग लेंगे। यहीं नहीं इस शिविर के लिए चिह्नित मरीजों को लाने, ले जाने और वापसी की सुविधा भी संस्था की ओर से की जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रकि्रया शुरू हो गई है। किसी भी समस्या के लिए डॉ. अभिषेक मिश्रा 9415092934 या भास्कर मुखर्जी के मोबाइल नंबर 7439242997 पर संपर्क किया जा सकता है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ. एसडी चौधरी ने बताया कि इस शिविर के व्यापक प्रचार प्रसार और लाभार्थियों को चिह्नित करने के लिए आरबीएसके की टीमों को सकि्रय कर दिया गया है। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह, शहरी स्वास्थ्य कोआर्डिनेटर संजीव कुमार चंदेरिया, परिवार कल्याण विशेषज्ञ ज्ञानप्रकाश पांडेय,डॉ. विकास आदि मौजूद रहे।

कटे होंठ और तालु का होगा मुफ्त इलाज, झांसी में लगेगा शिविर

पंजीकरण शुरू, आने जाने रहने और ऑपरेशन तक होगा मुफ्त

उरई : आपरेशन स्माइल संस्था की ओर से जन्मजात कटे होंठ और तालु के मरीजों का निशुल्क इलाज कराया जाएगा। इसके लिए झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के स्पेशयलिटी ब्लॉक में ​निशुल्क कैंप लगाया जाएगा। इस कैंप में छह माह से लेकर साठ साल तक के व्यक्ति का निशुल्क जांच और आपरेशन होगा।


आपरेशन स्माइल संस्था के प्रोग्राम अधिकारी भास्कर मुखर्जी ने बताया कि कटे होंठ और तालु के निशुल्क जांच, आपरेशन, दवाइयां आदि की सुविधा इस विशेष शिविर में होगी। इस विशेष शिविर में सांसद झांसी ललितपुर क्षेत्र अनुराग शर्मा और वीरांगना फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम शर्मा भी सहयोग कर रही है। शिविर पांच फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक चलेगा। इस शिविर में जांच के साथ ही ऑपरेशन की सुविधा भी रहेगी। खास बात यह है कि इसमें किसी भी आयु वर्ग के इस बीमारी से संबंधित व्यक्ति का इलाज और ऑपेरशन निशुल्क होगा। कैंप में कई विदेशी चिकित्सक भी भाग लेंगे। यहीं नहीं इस शिविर के लिए चिह्नित मरीजों को लाने, ले जाने और वापसी की सुविधा भी संस्था की ओर से की जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रकि्रया शुरू हो गई है। किसी भी समस्या के लिए डॉ. अभिषेक मिश्रा 9415092934 या भास्कर मुखर्जी के मोबाइल नंबर 7439242997 पर संपर्क किया जा सकता है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ. एसडी चौधरी ने बताया कि इस शिविर के व्यापक प्रचार प्रसार और लाभार्थियों को चिह्नित करने के लिए आरबीएसके की टीमों को सकि्रय कर दिया गया है। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह, शहरी स्वास्थ्य कोआर्डिनेटर संजीव कुमार चंदेरिया, परिवार कल्याण विशेषज्ञ ज्ञानप्रकाश पांडेय,डॉ. विकास आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS