परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश के जनजातीय विद्यार्थी

‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश के जनजातीय विद्यार्थी

भारत मंडपम् में सोमवार को हुये कार्यक्रम में ई.एम.आर.एस. के विद्यार्थियों ने सुना प्रधानमंत्री श्री मोदी का प्रेरक उद्बोधन


भोपाल : नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम् में सोमवार को हुये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 7वें ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के जनजातीय विद्यार्थी भी शामिल हुए। जनजातीय कार्य विभाग के अधीन बावड़ियाकला स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (ई.एम.आर.एस.) के 10 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की। कक्षा 11वीं के 8 और कक्षा 9वीं के 2 विद्यार्थियों ने परीक्षा पे चर्चा में शामिल होकर प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रेरक उद्बोधन का श्रवण किया। जनजातीय कार्य विभाग के अपरआयुक्त डॉ. सतेन्द्र सिंह ने इन विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। इन विद्यार्थियों ने भारत मंडपम् में आयोजित विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के करीब 3000 विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम में पहली बार 10 राज्यों के ई.एम.आर.एस. के 100 विद्यार्थी भी विशेष रूप से शामिल हुए। मध्यप्रदेश से ई.एम.आर.एस. भोपाल के 10 विद्यार्थी शिक्षक श्री शैलेन्द्र नेमा के नेतृत्व में कार्यक्रम में शामिल हुए। विद्यार्थियों का दल 3 फरवरी को वापसी करेगा। दिल्ली प्रवास के दौरान विद्यार्थियों को राष्ट्रपति भवन, बाल भवन, बीटिंग द रिट्रीट, राष्ट्रीय विज्ञान केन्द्र, नेहरू तारामंडल और चिड़ियाघर का भ्रमण भी कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2 घंटे 10 मिनट तक बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए। प्रधानमंत्री ने बच्चों की समस्याओं, प्रतिस्पर्धा की भावना, अभिभावकों की चिंता, समय का प्रबंधन जैसे कई विषयों पर विद्यार्थियों से चर्चा की और उनके प्रश्नों का समाधान किया। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्रदेश के जिलों में संचालित ई.एम.आर.एस., सी.एम. राइज विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर व आदर्श आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS