जालौन : पुलिस कार्यवाही के दौरान धमकाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
थाना कोतवाली जालौन पुलिस द्वारा एआरटीओ (प्रवर्तन दल) की ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही के दौरान उनको धमकाने वाले प्रतिवादी पक्ष को त्वरित कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार किया गया है, विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
जनपद जालौन दिनांक - 30.12.2023 थाना कोतवाली जालौन पुलिस द्वारा एआरटीओ (प्रवर्तन दल) की ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही के दौरान उनको धमकाने वाले प्रतिवादी पक्ष को त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में दिनांक 28.12.2023 को एआरटीओ (प्रवर्तन दल) द्वारा दिनांक 21.12.2023 को चेकिंग करते समय करीब 20.30 बजे दो ओवरलोड ट्रक को पकड़ा गया एवं ओवरलोड / लाइसेंस न दिखाने के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही करते हुये वाहनों को निरुद्ध करने की कार्यवाही की जा रही थी तभी परमजीत सिंह सलूजा पुत्र सरदार इकबाल सिंह निवासी अज्ञात द्वारा प्रवर्तन दल को फोन कर प्रश्नगत वाहनों को निरुद्ध न करने का दबाव डाला गया न मानने पर झूठी शिकायतों में फंसा कर नुकसान करने व जान से मारने की धमकी दी गयी थी। उक्त प्रकऱण के सम्बन्ध में वाहनो को सीज करते हुये कोतवाली जालौन में मण्डी परिसर में निरूद्ध कर दिया गया था। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली जालौन में अन्तर्गत धारा 186/189/506/389 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना में नामजद अभियुक्त परमजीत सिंह सलूजा पुत्र सरदार इकबाल सिंह निवासी 118/298 कौशलपुरी हनुमान पार्क गुमटी नंबर 5 आरके नगर कानपुर नगर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
परमजीत सिंह सलूजा पुत्र सरदार इकबाल सिंह निवासी 118/298 कौशलपुरी हनुमान पार्क गुमटी नंबर 5 आरके नगर कानपुर नगर
टीम का विवरण-
प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन ।