रन फॉर जीरो हंगर थीम पर आयोजित मैराथन

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने वेदांता पिंकसिटी हॉफ मैराथन का किया फ्लैग ऑफ - ‘रन फॉर जीरो हंगर‘ थीम पर आयोजित मैराथन

जयपुर, 17 दिसम्बर। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘‘स्वस्थ भारत‘‘ के संकल्प को साकार करती वेदांता पिंकसिटी हॉफ मैराथन रविवार को जगतपुरा में आयोजित हुई। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने सुबह 7 बजे मैराथन को फ्लैग ऑफ किया। उन्होंने हजारों धावकों को आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।   


श्री शर्मा ने कहा कि युवाओं को स्वस्थ और उत्साहित रहकर देश में राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लेना चाहिए। हम सभी को मिलकर इस संकल्पना को साकार करना होगा। यह मैराथन ‘रन फॉर जीरो हंगर‘ के महत्वपूर्ण उद्देेश्य से हो रही है। इस आयोजन में 12 हजार से अधिक धावकों को एकजुट किया गया है। इससे एक लाख से अधिक जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। 


मैराथन में 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन, 10 कि.मी. की कूल रन और 5 कि.मी. की ड्रीम रन कैटेगरी में धावकों ने दौड़ पूरी कर फिटनेस और एकजुटता का संदेश दिया। इस अवसर पर वेदांता समूह व आयोजन से जुड़ी श्रीमती प्रिया अग्रवाल हेब्बर, श्री आकर्ष हेब्बर, डॉ. स्टीव मूर, श्री अरूण मिश्रा और डॉ. मनोज सोनी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS