भारत के वीर और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल

भारत के वीर और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल

भारत के वीर पोर्टल का शुभारंभ 9 अप्रैल, 2017 को किया गया था और भारत के वीर ट्रस्ट की स्थापना 23 जुलाई, 2018 को की गई थी।

भारत के वीर पोर्टल के माध्यम से 1 जनवरी 2016 से 9 अक्टूबर 2023 तक शहीदों के निकटतम परिजनों को अन्य वित्तीय अधिकारों के साथ-साथ 15 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। 10 अक्टूबर, 2023 से शहीदों के परिजनों के लिए वित्तीय सहायता को बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया है। भारत के वीर ट्रस्ट यह सुनिश्चित करता है कि शहीदों के परिजनों को सभी अधिकारों से कम से 01 करोड़ रुपये प्राप्त हों।


विवाहित शहीदों के माता-पिता को 1 मई, 2020 से भारत के वीर से 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मिल रही है।


भारत के वीर की ओर से अब तक 386 शहीदों के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।


गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS