नव नियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को दी बधाई और शुभकामनाएं
भोपाल : नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी। उज्जैन नगर पालिक निगम के महापौर श्री मुकेश टटवाल, उज्जैन विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री विवेक जोशी के साथ उज्जैन से बड़ी संख्या में आए जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने 11 किलो का पुष्प हार पहनाकर नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अभिवादन किया और बड़ी संख्या में पुष्प गुच्छ भेंट किए। अपार उत्साह के साथ आए कार्यकर्ताओं और परिचितों ने आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण कर प्रसन्नता का प्रकृटिकरण किया।