मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिवनी और राजगढ़ की घटनाओं पर दुख व्यक्त किया
मृतकों के परिजन को दी जाएगी चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सिवनी जिले के धूमा क्षेत्र थानांतर्गत धपारा गांव में कुएं में डूबकर 3 लोगों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह अत्यंत पीड़ादायक है, उन्होंने दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से शोकाकुल परिजन को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। इस हृदय विदारक दुर्घटना में मृतकों के परिजन को 4 लाख रुपये की राहत राशि प्रदान की जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि राजगढ़ जिले के पिपलिया रसोड़ा में मासूम बच्ची के बोरवेल में गिरने के पश्चात आज भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान उसके निधन का समाचार अत्यंत पीड़ा देने वाला है। दुख की इस घड़ी में हम सब मासूम के परिजन के साथ हैं एवं बच्ची के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।