अहेरा पर्यटन जोन में चीतों की मौजूदगी से अब पर्यटक चीतों को देख सकेंगे
भोपाल : मुख्य वन संरक्षक सिंह परियोजना, शिवपुरी ने बताया कि दो नर चीता अग्नि और वायु को कूनो राष्ट्रीय उद्यान के पारोंद वन क्षेत्र में सफलतापूर्वक छोड़ा गया। दोनों चीते पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। पारोंद वन क्षेत्र अहेरा पर्यटन जोन के अंतर्गत है। पर्यटन जोन में चीतों की मौजूदगी से अब पर्यटक चीतों को देख सकेंगे।