दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन करेगा
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर, 2023 को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाएगा।
जनता के बीच जागरूकता उत्पन्न करने वाले दृष्टिकोण के साथ, डीईपीडब्ल्यूडी और इससे संबद्ध संस्थान 31 अक्टूबर 2023 को पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाएगा।
इस अवसर पर विभाग कल सुबह 08.30 बजे दिल्ली में राजघाट से लाल किले तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन करेगा। राष्ट्रीय एकता दौड़ में दिव्यांगजनों सहित लगभग 600 नागरिक हिस्सा लेंगे।
विभाग द्वारा इस अवसर पर अपने अंतर्गत आने वाले विभिन्न संगठनों, जिसमें आईएसएलआरटीसी, एनआईईपीएमडी, एनआईईपीआईडी शामिल हैं, के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों जैसे रन फॉर यूनिटी, शपथ ग्रहण समारोह, रंगोली, निबंध लेखन, वाद-विवाद जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा।