मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने दतिया जिले में विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की ली जानकारी
शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज दतिया में बनाये गए मतगणना स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
भोपाल : : विधानसभा निर्वाचन 2023 : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन रविवार को दतिया पहुंचे। यहां पर श्री राजन ने मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत की जा रही निर्वाचन संबंधी तैयारियों के बारे में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप कुमार माकिन एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा से जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए।
श्री राजन ने शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय दतिया में सेवढ़ा, भाण्ड़ेर एवं दतिया विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाये गए स्ट्रॉग रूम, मतगणना कक्ष, सीलिंग कक्षों का निरीक्षण किया। मतगणना केन्द्र पर की जाने वाली मूलभूत सुविधाओं के साथ मतदान केन्द्रों पर मतगणना अभिकर्ता, मतगणनाकर्मियों आदि के प्रवेश एवं मतगणना कक्षों में बैठक व्यवस्था देखी।