पेटीएम का एजेंट बनकर युवक ने की ठगी
थाना नवाबगंज में क्राइम ब्रांच ने शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अब तक कुल 44 जगह पर ठगी करने की बात स्वीकार की
पेटीएम का साउंड बॉक्स अपडेट करने के बहाने लोगों को फंसाया
कानपुर। पेटीएम मशीन का साउंड बॉक्स अपडेट करने के नाम पर एक शातिर अभियुक्त ने कई दुकानदारों को चूना लगा दिया। मामले की शिकायत होने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना नवाबगंज क्षेत्र से अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अब तक अभियुक्त ने 44 जगह ठगी करने की वारदात को कबूल किया है। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान रजत सोमानी निवासी श्याम नगर के रूप में हुई है। घटनाक्रम के मुताबिक नवाबगंज में दुकान करने वाले चंद्र प्रकाश गुप्ता ने पुलिस को बताया कि बीती 4 फरवरी को मेरे पेटीएम एप से किसी व्यक्ति ने पोस्टपेड लिमिट एक्टिव करके 60000 का अमाउंट क्रेडिट कर लिया इसका पता मुझे तब लगा जब मेरे पास पेटीएम का बिल रेस होकर आया। मामले का संज्ञान पुलिस कमिश्ररेट कानपुर नगर की क्राइम ब्रांच ने लिया और घटना की जांच करते हुए अभियुक्त रजत सोमानी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह दुकानदारों के पास जिनके पास पेटीएम का पोस्टपेड अकाउंट होता है उनके मशीन का साउंड सिस्टम अपडेट करने के नाम पर उनको झांसा देकर उनके पोस्टपेड अकाउंट से रकम को किसी दुकानदार के पास ट्रांसफर कर देता था फिर जाकर उस दुकानदार से पैसे ले लेता था यह काम वह कई दिनों से कर रहा था और अब तक करीब ॥4 दुकानदारों को ठगी का शिकार बन चुका है| पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।