मलावी के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

मलावी के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

मलावी नेशनल असेंबली की अध्यक्ष माननीय कैथरीन गोटानी हारा के नेतृत्व में मलावी के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आज (31 जुलाई, 2023) राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।


प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और मलावी के बीच लंबे समय से सौहार्दपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं और हमारे संबंधों को और घनिष्ठ बनाने की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों और बहुलवाद में हमारा साझा विश्वास, भारत और मलावी को स्वाभाविक भागीदार बनाते हैं।


राष्ट्रपति ने कहा कि भारत, मलावी के सबसे बड़े व्यापार और निजी निवेश भागीदारों में से एक रहा है और भारत स्वास्थ्य तथा शिक्षा के लिए भी मलावी के नागरिकों का पसंदीदा गंतव्य देश है। उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि भारत का मलावी के साथ एक मजबूत विकास साझेदारी कार्यक्रम है और मलावी में अवसंरचना, स्वास्थ्य, जल संसाधन, क्षमता निर्माण और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में कई परियोजनाएं लागू की गई हैं।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS