विश्व जनसंख्या पखवाड़े को सफल बनाने के लिए सभी विभाग करें सहयोग
परिवार नियोजन सेवाओं की बेहतरी पर चर्चा
जालौन : स्वास्थ्य विभाग एवं पीएसआई इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक का आयोजन सीएमओ कार्यालय स्थित अचल प्रशिक्षण केंद्र में किया गया। इसमें राष्ट्रीय कार्यक्रमों के साथ साथ परिवार नियोजन सेवाओं की बेहतरी पर चर्चा की गई। साथ ही पोर्टल पर डाटा फीडिंग पर भी जोर दिया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी शहरी स्वास्थ्य डॉ.एसडी चौधरी ने बताया कि परिवार नियोजन सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकारी के साथ प्राइवेट अस्पतालों का भी सहयोग लिया जाए। वहां भी परिवार नियोजन से जुड़ी बास्केट आफ च्वाइस रखवाई जाए। साथ ही परिवार नियोजन को लेकर जागरुक भी किया जाएगा। वैसे तो प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव और गर्भपात की सेवाएं ही ज्यादा दी जाती है लेकिन इन सेवाओं को लेने आने वाली महिलाओं को परिवार नियोजन के लाभ के बारे में बताए। कोशिश करें कि प्रसव और गर्भपात कराने वाली महिला कोई न कोई परिवार नियोजन सामग्री जरुर अपनाए। आशा और एएनएम की जिम्मेदारी है कि वह परिवार नियोजन के लिए ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों की काउंसलिंग करें। 27 जून से जनसंख्या पखवाड़ा दो चरणों में शुरू हो रहा है। इस पखवाड़े के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जागरुक करें और उन्हें अपनाने के लिए प्रेरित कर सेवाएं दिलाना सुनिश्चित करें।
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कार्यक्रमों आईसीडीएस, शिक्षा, डूडा, नगर पालिका जैसे विभागों से सहयोग मांगा गया है। बाल विकास परियोजना अधिकारी उरई विमलेश आर्या ने बताया कि नगरीय स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस एवं किशोर किशोरियों दिवस पर आईसीडीएस विभाग की ओर से स्वास्थ्य जांच में मदद की जाएगी। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओँ के माध्यम से भी जागरुक करने का काम किया जा रहा है।
शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक समेकित शिक्षा एसडी चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी राष्ट्रीय कार्यक्रमों में जो नोडल शिक्षक बनाए गए है। उनके माध्यम से पूरा सहयोग किया जाएगा। पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि शरद श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए सामूहिक रणनीति बनाने की जरूरत है। डीईआईसी मैनेजर रवींद्र सिंह चौधरी ने कहा कि शिक्षा और आईसीडीएस विभाग आरबीएसके के लिए लाभार्थियों को चिहिनित करने का काम करें। बैठक में शहरी स्वास्थ्य कोआर्डिनेटर संजीव चंदेरिया, नगरीय प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार, चोब सिंह, संदीप गहोई, कुलदीप गुप्ता, रवि कुमार, श्याम आदि मौजूद रहे।