लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान ग्वालियर का दीक्षांत समारोह केन्द्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न
खेलों में ही दुनिया को बदलने,प्रेरणा देने और जोड़ने की क्षमता है : अनुराग सिंह ठाकुर
मध्य प्रदेश में, लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान, ग्वालियर का नौवा दीक्षांत समारोह आज संपन्न हुआ। केन्द्रीय मंत्री युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने समारोह की अध्यक्षता की ।
दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने युवाओं से खेलों के क्षेत्र में भी भारत को सुपर पॉवर बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेलों में ही दुनिया को बदलने,प्रेरणा देने और जोड़ने की क्षमता है। फिट इंडिया का उल्लेख करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि सशक्त और युवा भारत के लिए फिटनेस सबसे अहम है।
श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में खेल मंत्रालय के बजट मे तीन गुना वृद्धि कर जीवन में खेलों के महत्व को प्रतिपादित किया है. उन्होंने कहा कि अब योग सहित खेलों और शारीरिक मानसिक फिटनेस से जुड़े विषय रोजगार का बेहतर विकल्प भी बन रहे हैं।उन्होंने खेलों के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने की भी अपील की।
लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान ग्वालियर के नौवें दीक्षांत समारोह में वर्ष 2017 से 2022 तक के 3051 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की गई. प्रत्येक वर्ष के बीपीएड और एमपीएड पाठ्यक्रम के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 12 विद्यार्थियों को केन्द्रीय मंत्री ने स्वर्ण पदक से विभूषित किया.
दीक्षांत समारोह के प्रारंभ में कुलपति प्रोफेसर गुरु दत्त ने स्वागत भाषण में संस्था के गरिमापूर्ण इतिहास का भी उल्लेख किया।