टाटा बिल्डिंग इंडिया स्कूल निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं से राष्ट्रपति ने मुलाकात की
टाटा बिल्डिंग इंडिया स्कूल निबंध प्रतियोगिता 2019-20 के विजेताओं ने आज (17 अप्रैल, 2023) राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।
इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने टाटा बिल्डिंग इंडिया स्कूल निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई दी। राष्ट्रीय और सामाजिक महत्व के महत्वपूर्ण मुद्दों पर युवाओं को अपने विचार व्यक्त करने के लिए यह अवसर उपलब्ध कराने हेतु उन्होंने आयोजकों की भी सराहना की। उन्होंने आगे कहा- भारतीय युवा मन की कल्पना शक्ति को जगा कर उनमें राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र गौरव की भावना भरने की यह अच्छी शुरुआत है।
राष्ट्रपति ने कहा कि 'अमृत काल' के दौरान निबंध प्रतियोगिता का विषय 'एक महान भारत बनाने के लिए मैं पांच चीजें करूंगा' काफी प्रासंगिक है। उन्होंने यह विश्वास जताया कि जब देश अपनी आजादी के 100 वर्ष मना रहा होगा, इन युवाओं का योगदान एक बेहतर भारत के लिए होगा। उन्होंने बच्चों से बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए कठिन प्रयत्न करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा सभी बच्चों के लिए उनका संदेश है कि वह दूसरों की बेहतरी के लिए कुछ करें।